• Sat. May 3rd, 2025

सुगिया गांव में मिट्टी ढुलाई के दौरान ट्रैक्टर ने फाड़ा नल जल का पाइप,आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर मालिक को खदेड़ा

ByRajkamal

Feb 15, 2022

चतुरानन्द मिश्र की खबर

शेखोपुर सराय नगर पंचायत अंतर्गत सुगिया गांव के प्रेमचन्द बीघा गांव से अवैध तरीके से मिट्टी कटाई का कार्य लगातार जारी है । इस बाबत सुगिया गांव के ग्रामीण रघुनन्दन चौधरी,गांधी चौधरी, पप्पू चौधरी,बुद्धन चौधरी,अजय महतो, किशोरी चौधरी  सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि एक महीना से तकरीबन 12 ट्रेक्टर दिन रात प्रेमचंद बीघा गांव के समीप से मिट्टी कटाई का कार्य कर रहे हैं। दिन रात ट्रैक्टरों का आवागमन को लेकर सुगिया गांव में बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के तहत् लगाए गए नल जल का पाइप पूरी तरीके से फाड़ कर बर्बाद कर दिया गया।जिसे लेकर 15 दिनों से नल जल की सेवा ठप हुई पड़ी है।आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार के दिन अवैध तरीके से मिट्टी कटाई कर रहे ट्रैक्टरों को रोक कर विरोध किया साथ हीं कुछ ट्रैक्टरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। विदित हो कि जिला एसपी कार्तिकेय शर्मा के द्वारा चिमनी मालिकों पर अब निशाना साधा जा चुका है। लेकिन माइनिंग विभाग की मिलीभगत से चिमनी मालिकों के द्वारा अवैध रूप से मिट्टी की कटाई करवा कर संग्रहित किया जा रहा है। इस बाबत मिट्टी की कटाई करवा रहे संवेदक बुधन यादव सहित सभी ट्रैक्टर चालकों को भी ग्रामीणों ने घेर लिया मौका देखते हैं बुधन यादव ट्रैक्टर छोड़ भागने में सफल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!