शेखोपुरसराय प्रखंड अंतर्गत शनिवार की शाम को मोहब्बतपुर गांव चौक के समीप से तीन शराबियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया। हंगामा कर रहे शराबियों की सूचना स्थानीय लोगों के शेखोपुर सराय थाना में दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शराब के नशे में धूर्त तीनों शराबियों को गिरफ्तार कर लिया।
इसकी जानकारी देते हुए शेखोपुर सराय थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मोहब्बत पुर गांव निवासी नरेश राम,चुनचुन राम, लखनुबीघा गांव निवासी बिंदेश्वरी तांती जो शनिवार की शाम को शराब पीकर मोहब्बत पुर चौक के समीप हंगामा मचा रहा था। जिसे लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा थाना में सूचना दिया गया है और मौके पर शराब के नशे में धूर्त तीनों शराबियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर तीनों शराबियों को जेल भेज दिया गया। प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत मोहब्बत पुर पाची रहिचा कबीरपुर पहाड़िया मियनबीघा सहित कई गांव में देसी शराब का निर्माण जोर शोर से चल रहा है। और देसी शराब कारोबारी पुलिस के आंख में धूल झोंकने में सफल हो रही है। हालांकि शेखोपुर सराय पुलिस द्वारा लगातार देसी शराब धरपकड़ किया जाता है फिर भी पूरी तरह अवैध देसी शराब कारोबार को लगाम लगाने में पुलिस असफल है।