आर्म्स एक्ट सहित कई मामलों का फरार आरोपी धराया:शेखपुरा और नालंदा जिलों के थानों में दर्ज है तीन प्राथमिकी
पुलिस की गुप्त सूचना मिलने के बाद गांव में इसके छुपे रहने के ठिकाने पर सघन छापामारी की गई।छापामारी का नेतृत्व थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार ने किया। इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार फरारी की तलाश पुलिस और कोर्ट को काफी दिनों से थी।
शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना पुलिस ने छापामारी कर कबीरपुर गांव से आर्म्स एक्ट के एक फरार आरोपी रंजीत यादव को गिरफ्तार कर ली। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश पुलिस को बराबर चकमा देकर फरार होने में सफल हो जा रहा था ।
कोर्ट द्वारा इसकी गिरफ्तारी हेतु गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कबीरपुर गांव निवासी यदु नंदन यादव का पुत्र है। इसके विरुद्ध स्थानीय थाना में दो और निकटवर्ती नालंदा जिला के मानपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज है।
गिरफ्तार आरोपी शातिर बदमाश बताया गया है।पूर्व में भी यह जेल जा चुका है। इसके ऊपर दर्ज सभी मुकदमें संगीन है। गिरफ्तार फरारी को गांव से कड़ी सुरक्षा में थाना पर लाने के बाद उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।