शेखोपुरसराय नगर पंचायत सहित बिहार के 35 जिलों के 144 नगर निकायों में आज 28 मई को वोटर लिस्ट का प्रकाशन संबंधित निर्वाचन कार्यालय,प्रखंड कार्यालय, नगर कार्यालय में किया जाएगा।
और मई से लेकर 10 जून तक वोटर लिस्ट में त्रुटि पुर्ण रहने पर मतदाताओं द्वारा दावा आपत्ति दिया जा सकता है।वही मतदाताओं द्वारा दिए गए दावा आपत्ति का 4 जून से लेकर 16 जून तक दावा आपत्ति का निपटारा संबंधित अधिकारियों द्वारा किया जाएगा । और 17 जून से 22 जून तक दावे आपत्ति के बाद तैयार वोटर लिस्ट का पीडीएफ तैयार किया जाएगा। और 23 जून को फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा। इन सभी कार्यों को जिला निर्वाचन कार्यालय शेखपुरा के देखरेख में किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा धीरे-धीरे नगर निकाय के चुनाव संबंधी प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है।
अभी तक चुनाव कब होना है इस संबंध में किसी तरह की ठोस जानकारी नहीं मिली है। हालांकि निर्वाचन आयोग द्वारा मेयर उपमेयर और पार्षद चुनाव के लिए सिंबल की घोषणा की जा चुकी है। और नगर निकाय के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी भी सीट की आरक्षण, चुनाव की संभावित समय को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं। फिर भी भावी प्रत्याशी प्रचार प्रसार में मतदाताओं के बीच घूम रहे हैं और अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।