• Sat. May 3rd, 2025

डीएम से शिकायत के बाद तुरंत पहुंचे SDO शेखोपुर सराय।नगर पंचायत के मतदाता सूची में गड़बड़ी को दूर करने का दिया निर्देश

ByRajkamal

Jun 8, 2022

नगर पंचायत शेखोपुर सराय के मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी के मद्देनजर चरूआवां गांव के कुछ लोगों ने कल जिलाधिकारी सावन कुमार से मुलाकात कर समस्या के बारे में बताया था। डीएम साहब के निर्देश पर आज शेखपुरा एसडीओ सह निबंधन पदाधिकारी निशांत, उप निर्वाचन पदाधिकारी शेखपुरा प्रशांत कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखोपुरसराय अमरेंद्र कुमार अमर, रिवाईजिंग अथॉरिटी सह प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन एवं नगर पंचायत में नियुक्त बीएलओ के साथ बैठक कर मतदाता सूची में गड़बड़ी तथा दावा आपत्ति में आए हुए मामले का निराकरण करने का आवश्यक निर्देश दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी निशांत ने कहा कि हर एक वार्ड में सुपरवाइजर नियुक्त कर मतदाता सूची में गड़बड़ी को दूर करें। चरूआवां गांव के सन्नाउल्लाह खान,सरवर आलम, मुर्शीद आलम तथा नीमी गांव के अंबुज पांडे,नवीन कुमार पंकज कुमार प्रकाश ने बताया कि लगभग एक सौ से डेढ़ सौ वोटर का नाम इधर-उधर है। परिसीमन के अनुसार जिनका घर एक नंबर वार्ड में होना चाहिए उनका घर दो नंबर वार्ड में है और जिनका 3 में होना चाहिए उनका 4 में है। परिसीमन और नक्शे के अनुसार मतदाता सूची तैयार नहीं किया गया है जिससे आने वाले दिनों में मतदाता और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। और सरवर आलम ने इस संबंध में हम लोगों ने डीएम साहब से इसकी शिकायत भी की थी। उनका आश्वासन मिला है कि चरूआवां गांव में मतदाता सूची की गड़बड़ी दूर की जाएगी। १० जून मतदाता सूची में गड़बड़ी के लिए दावा आपत्ति आ जाएगा और 14 जून तक सभी आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। सूची का अंतिम प्रकाशन 23 जून को किया जाएगा। वही इस दौरान नगर पंचायत के लोगों द्वारा प्रखंड कार्यालय में दावा आपत्ति भी दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!