शेखोपुर सराय प्रखंड के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों द्वारा स्कूल जाकर 12 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोना का वैक्सीन दिया जा रहा है। वही सोमवार के दिन एएनएम सुनीता कुमारी और आशा कार्यकर्ता मुन्नी देवी के द्वारा शेखोपुर बाजार स्थित ए वन पब्लिक स्कूल के 27 बच्चों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया गया। इस दौरान स्कूल के 10 टीचरों को भी कोरोनावायरस इन का तीसरा डोज दिया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने बताया कि बच्चों को कोविड वैक्सीनेशन से आत्मविश्वास बढ़ेगा और कोरोना से लड़ाई जीतने में मदद मिलेगी।
