• Sat. May 3rd, 2025

School College Holidays In May 2022: स्कूल और कॉलेजों के लिए गर्मियों की छुट्टी को लेकर आदेश जारी

ByGuest

May 12, 2022

School College Holidays In May 2022 : इस पोस्ट के माध्यम से हम यह जानने वाले है कि स्कूल और कॉलेज में मई महीने में कब और कितनी छुट्टियां रहेंगी। और कितने समय तक ग्रीष्मकालीन अवकाश ( school summer Holidays ) के लिए स्कूल बंद रहेंगे। हम इन सब की जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से यहां पर देने वाले हैं। इसके अलावा गर्मियों में धूप के कारण अथवा मई जून के महीने में कब और कितने दिन छुट्टियां रहेंगी।

इन सब के बारे में विस्तार से हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे। इसके अलावा हम आपको बता दे कि मई के महीने में कुछ राज्यों में (school Summer Vacation) स्कूलों की छुट्टियां रहती हैं। और साथ ही कुछ राज्यों द्वारा इस मई के महीने में भी स्कूल लगाये जाते है।

School College Holidays In May 2022
School/College Holidays In May Month List
Summer Vacation In School/College
Will summer affect students?

School College Holidays In May २०२२

आपको हम यह बताने वाले है की मई के महीनो में स्कूल और कॉलेजों में कब और कितनी छुट्टियां हैं। इसके साथ ही स्कूलों के कब से ग्रीष्मकालीन शुरू हो रहे हैं। इसके अलावा आपको यह भी ध्यान होगा की कुछ राज्यों में मई महीने से स्कूलों की छुट्टियां प्रारंभ हो जाती हैं। इसके साथ ही कुछ राज्यों में मई के महीने में पढाई निरंतर चलती रहती है। उस राज्य के सब विद्यार्थियों को छुट्टियां मनाने के लिए कम समय दिया जाता है । या यह भी हो सकता है की कोरोना के कारण बच्चो की पढाई में हुई नुकसान की भरपाई के लिए मई के महीने में विद्यार्थियों के स्कूल लगाये जाते है, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई पर कोई प्रभाव ना पड़े।

School/College Holidays In May Month List
क्या आप यह जानना चाहते हैं, कि इस मई के महीने में कितने दिन और कब छुट्टियां रहेंगी और जिसमे छात्रों को छुट्टियां मनाने का अवसर मिलेगा। इस टेबल में विस्तार से सभी छुट्टियों के बारे में बताया गया है। इस टेबल में आपको मई के महीने में मिलने वाली सरकार द्वारा छुट्टियों के बारे में बताया गया है, इस टेबल में रविवार की छुट्टी को सम्मिलित नहीं किया गया है। आपको बता दें कि करीब 9 छुट्टियां छात्रो को मिलने वाली है इसके अलावा रविवार की छुट्टी तो विद्यार्थियों को पहले से ही दी जाती है। इन दिनों छात्रो को यानि इतनी गर्मी में स्कूल नही जाना पड़ेगा वह घर पर ही अपनी पढाई की अच्छे से तैयारी कर सकते है।

01/05/2022 | रविवार मई दिवस/महाराष्ट्र दिवस |मई दिवस – देश भर में / महाराष्ट्र दिवस – महाराष्ट्
02/05/2022 सोमवार महर्षि परशुराम जयंती कई राज्य
03/05/2022 मंगलवार ईदुल फितर, बसवा जयंती राष्ट्रीय, कर्नाटक
04/05/2022 बुधवार ईद तेलंगाना
09/05/2022 सोमवार गुरु रवींद्रनाथ जयंती पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा
13/05/2022 गुरुवार ईद – उल – फितर राष्ट्रीय
16/05/2022 सोमवार राज्य दिवस, बुद्ध पूर्णिमा सिक्किम, कई राज्य
24/05/2022 मंगलवार काजी नजरूल इस्लाम का जन्मदिन काजी नजरूल इस्लाम का जन्मदिन – त्रिपुरा

Summer Vacation In School/College
जैसे कि हम आपको बता दें इस समय गर्मी का सीजन शुरू हो गया है और कई राज्यों में छात्रों को मई के महीने में छुट्टियां दी जाती हैं। कुछ राज्य अपने हिसाब से गर्मियों की छुट्टियों का समय अपने अनुसार निर्धारित करते हैं, हो सकता है आप अपने राज्य की स्कूल की छुट्टियों के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। आपको बता दें की और अधिक जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है जिसे पढ़कर आप अपने प्रश्न का उत्तर पा सकते हैं। अगर गर्मियों की छुट्टी आपके राज्य में हो गई है तो आपके स्कूल द्वारा आपको सूचित कर दिया जाएगा। इस समय का छात्र सदुपयोग करें और अपनी पढ़ाई निरंतर जारी रखें।

Will summer affect students?
कुछ राज्यों में तापमान की मात्रा बहुत ज्यादा हो गया है कि वहां के लोगो का अपने घर से निकल पाना मुश्किल हो गया है, इस स्थिति को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है कि कि उस राज्य के विद्यार्थियों को जल्दी गर्मी की छुट्टी दी जाए। अगर यह कार्य जल्दी नहीं किया गया तो विद्यार्थियों के सेहत पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा। इस समय गर्मी ज्यादा पड़ने के कारण स्कूलों की छुट्टियां दी जाएगी। जिससे विद्यार्थियों की सेहत पर कोई प्रभाव ना पड़े और विद्यार्थी अच्छी तरीके से पढ़ाई कर सकें और वह अपनी परीक्षा को अच्छे तरीके से दे सकें। इसलिए सब राज्य गर्मियों की छुट्टी जल्दी करें।

FAQs related School College Holidays In May 2022

1. Summer Holidays In Maharastra ?

ans.- महाराष्ट्र में 1 से लेकर 9 तक के छात्रों के लिए आदेश जारी कर दिया गया है उनकी छुट्टियां 2 मई से 12 जून तक रहेगी।

2. Summer Holidays In UP ?

ans.- अगर हम उत्तर प्रदेश में स्कूलों की छुट्टी की बात करें तो 21 मई से 30 जून तक रहेगी।

3. Summer Holidays In Andhra Pradesh ?

ans.- आंध्र प्रदेश में गर्मियों की छुट्टी को लेकर यह आदेश जारी किया गया है कि आंध्र प्रदेश के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां 6 मई से लेकर 4 जून तक रहेंगे।

4. Summer Holidays In Chhattisgarh ?

ans.- छत्तीसगढ़ राज्य में स्कूलों की छुट्टियों को लेकर बताया जाता है कि यहां पर छुट्टियां 24 अप्रैल से 14 जून तक रहेंगी।

5. Summer Holidays In Puducherry ?

ans.- पुदुचेरी राज्य में गर्मियों की छुट्टी के लेकर बताया जा रहा है कि यहां पर छुट्टियां 30 अप्रैल से शुरू है।

यहाँ पर हम जो जानकारी उपलब्ध करवाते है उसका मुख्य स्त्रोत इंटरनेट माध्यम है, हम किसी भी खबर की अपनी तरफ से पुष्टि नहीं करते है, पाठकों से अनुरोध है कि वह एकबार जानकारी को अफिशल माध्यम से प्रमाणित कर लें, इसमे हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!