• Sat. May 3rd, 2025

RO का झांसा देकर करते है ठगी का काम ठगों से सावधान

ByGuest

May 13, 2022

अभी शेखपुरा जिले से खबर आ रही है कि यहां पर RO के नाम पर ठगी किया जा रहा है यहां पर भोले भाले गांव वालों को RO का झांसा देकर उनसे पैसे लिए जाते है|
पहले वह आते हैं और उसके बाद फिर वह कहते हैं कि हम फ्री में RO लगाएंगे और फिर जब लोग उन्हें घर में लेकर जाते हैं तब फिर वहां पर एक कूपन निकालते हैं और उस कूपन का कीमत कहते हैं कि ₹999 है और उसको स्क्रैच करते हैं और उसमें से एक निकलता स्लिमिंग मशीन

Ab sliming ka पिक्चर

जो कि मात्र ₹300 का होता है और उसके बाद फिर को कहते हैं कि अगर जो आपको इसमें से कुछ और भी सामान लेना है तो आप हमसे कहिए उसमें फ्रिज कूलर सिलाई मशीन या और कुछ भी आप ले सकते हैं और उसके बाद फिर वह ₹600 और मांगते हैं और ऐसे करके को 1500 रुपए लेते हैं और 15 सो रुपए लेने के बाद वह कहते हैं कि 2 दिन में आपका आरो आकर लगा देंगे और मशीन साथ ही में लेते आएंगे और उनका पता है वह अपना पता बताते हैं कि उनका घर हथियामा है
और उन दोनों का मोबाइल नंबर दिया है यह रहा मोबाइल नंबर

1.नाम – पिंटू कुमार
मोबाइल नंबर – 9572771150

2. सत्यम कुमार
मोबाइल नंबर – 7070165654

और अंत में यह मशीन देकर चले जाते हैं और कहते हैं बड़ा मशीन आने के बाद लगा देंगे।

आप लोग ऐसे लोग की झांसा में न आए ।
हो सके तो आप लोग एक बार इस नंबर पे कॉल करके कुछ जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
अगर कुछ पता चले तो आप एक बार हमसे संपर्क करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!