शेखोपुर सराय थाना अंतर्गत प्रेमचंदबीघा से मामला आया सामने आया है।
बता दें कि नगर पंचायत शेखोपुर सराय के वार्ड नंबर 4 प्रेमचंद बीघा गांव में डायन का आरोप लगाकर वृद्धा को दबंगों द्वारा पीटा गया है। पीड़ित महिला उषा देवी पति स्वर्गीय रविंद्र प्रसाद की पत्नी ने बताई विलास यादव और उसके दो पुत्र ने मुझे घर बुलाकर बोलने लगा की तुम मेरे पोते को जादू टोना कर के मार दिए हो। विलास यादव के बहू को 5 दिन पहले एक बच्चा हुआ जिसकी मृत्यु ज्यादा बुखार आने के कारण हो गया था।उसके बाद कल विलास यादव रोशन यादव एक अन्य बेटा पिटा घर से मुझे बुलाकर लाठी डंडा से पीटा और जान मारने का प्रयास किया। वही पीड़िता महिला द्वारा इसकी जानकारी शेखोपुर सराय थाना मे दी। उसके बाद शेखोपुरसराय थानाध्यक्ष द्वारा प्राथमिक दर्ज कर ली गई है।
