• Sat. May 3rd, 2025

पंचायत प्रतिनिधियों को लुभाने के लिए पानी की तरह बहाया जा रहा है पैसा: स्थानीय निकाय एमएलसी चुनाव

ByRajkamal

Apr 3, 2022

शेखोपुरसराय प्रखंड में कल होने वाले मुंगेर जमुई लखीसराय शेखपुरा स्थानीय निकाय एमएलसी चुनाव के मतदान केंद्र प्रखंड कार्यालय शेखोपुर सराय बनाया गया है। जहां प्रखंड के 74 निर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधि अपना वोट डालेंगे।और इस संबंध में सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं पंचायत प्रतिनिधियों को लुभाने के लिए प्रत्याशियों द्वारा अच्छी खासी रकम दी जा रही है। सूत्रों की माने तो 1-1 वार्ड मेंबर को 10 से 15 हजार रुपैया प्रत्याशी को अपने पक्ष में मतदान के लिए दे रहे हैं। हैरत तो इस बात से है कि 1-1 वार्ड नंबर सभी प्रत्याशी से रुपए लेने के चक्कर में हैं। और एमएलसी प्रत्याशी द्वारा मुखिया और पंचायत समिति को मुंह मांगा रकम दिया जा रहा है। शेखोपुर सराय प्रखंड के अधिकांश प्रभावशाली मुखिया जदयू प्रत्याशी संजय प्रसाद के पक्ष में मतदान करने के लिए अपना जोर लगा रहे हैं। जबकि राजद प्रत्याशी अजय सिंह हारे हुए मुखिया और धनबल के सहारे चुनावी नैया पार लगाने के फिराक में हैं।वही निर्दलीय प्रत्याशी गुड्डू यादव की मौजूदगी राजद प्रत्याशी अजय सिंह का चुनावी खेल बिगाड़ सकता है। हालांकि शेखोपुरसराय प्रखंड में जदयू प्रत्याशी संजय प्रसाद की बढ़त की भारी उम्मीद है।अब देखना होगा कि 7 अप्रैल को होने वाले गिनती के बाद ही साफ होगी कि जीत का सेहरा किसके सिर पर सजेगा?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!