• Sat. May 3rd, 2025

सुंदर सिंह महाविद्यालय,मेहुंस के शासी निकाय के दाता सदस्य कृष्ण मुरारी निर्विरोध निर्वाचित,बरबीघा विधायक सुदर्शन थे प्रस्तावक। विरोधी खेमे ने चुनाव से बनाई दूरी।

ByRajkamal

May 23, 2022

आज सुन्दर सिंह महाविद्यालय मेहुंस,शेखपुरा के शासी निकाय के दाता सदस्य के निर्वाचन हेतु मात्र मेहुंस गांव निवासी कृष्ण मुरारी जी ने बरबीघा विधायक श्री सुदर्शन कुमार की मौजूदगी में महाविद्यालय कार्यालय मे आकर अपना नामांकन दाखिल किये।‌वही प्रस्तावक के तौर पर माननीय विधायक श्री सुदर्शन कुमार तथा समर्थक श्री चितरंजन कुमार उपस्थित रहे। साथ ही अन्य दाता सदस्य श्री सूर्यमणि प्रसाद सिंह भी मौजूद थे। वही सुंदर सिंह कालेज मेहुंस के प्रधानाचार्य डा. रामप्रकाश सिंह ने बताया कि शासी निकाय के दाता सदस्य के निर्वाचन हेतु कुल सात मतदाता में चार मतदाता मौजूद रहे। जबकि सुंदर सिंह महाविद्यालय में कुल सात दाता में श्री सुदर्शन कुमार ,विधायक बरबीघा,श्री चितरंजन कुमार, श्री कृष्ण मुरारी, श्री सूर्यमणि प्रसाद सिंह,श्री विजय कुमार सिंह, श्री जयराम सिंह तथा श्री ललन प्रसाद सिंह है।

वहीं विधायक खेमे के कृष्ण मुरारी कुमार का दाता सदस्य के लिए एकमात्र नामांकन होने कारण कृष्ण मुरारी सुंदर सिंह महाविद्यालय के शासी निकाय दाता सदस्य के तौर पर निर्वाचित हो गए हैं। और विधायक विरोधी खेमे के प्रमुख चेहरा माने जाने वाले वर्तमान मुखिया मेहुंस जयराम सिंह ने अपनी कमजोर स्थिति को भांपते हुए अपने आपको इस नामांकन से अलग थलग रखा। वही कृष्ण मुरारी के

निर्विरोध निर्वाचन के बाद विधायक खेमे में भारी खुशी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!