• Sat. May 3rd, 2025

IITians entrepreneur की पहल: ई लर्निंग के माध्यम से होगी घर बैठे आईआईटी और मेडिकल तैयारी की कोचिंग

ByRajkamal

May 8, 2022

शेखोपुरसराय स्थित ए वन पब्लिक स्कूल में ” आनलाइन शिक्षा आज की जरूरत” आयोजित सेमिनार में मेडिकल इंजीनियरिंग तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया। ई सरल प्राइवेट लिमिटेड (ई कोचिंग) टीम के आईआईटियन सत्यम कुमार ऑनलाइन शिक्षा के फायदों के बारे में छात्रों को बताया।विदित हो आईआईटियन entrepreneur द्वारा बनाई गई कंपनी e saral वेंचर्स प्रा.लि. के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के छात्र जो मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हैं वैसे भी लोग घर बैठे कोटा राजस्थान के फैकल्टी शिक्षकों द्वारा तैयारी कर सकेंगे।। e saral ई कोचिंग

सेमिनार के बाद छात्रों के साथ IITians सत्यम कुमार

के physics faculty IITian सगमा गांव निवासी सत्यम कुमार बताते हैं कि गरीब छात्र मेडिकल इंजीनियरिंग तैयारी करते हैं और कोटा राजस्थान कोचिंग लेने में वित्तीय रूप से असमर्थ हैं।वैसे सभी छात्र घर बैठे इ- सरल ऐप के माध्यम से कम खर्चे में घर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया आईआईटियन पिता एन के गुप्ता पुत्र सारांश गुप्ता और प्रतीक गुप्ता का इनोवेटिव स्टार्टअप ने हजारों कर रहे गरीब छात्रों के लिए वरदान साबित हुआ है और सैकड़ों छात्र इस संस्था में पढ़ लिखकर सफल हुए हैं।

विशेष जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें।

https://www.esaral.com/crack-jee/?utm_source=ga_Crack_JEE_Srch_Kw_brand&utm_medium=ga_Crack_JEE_Srch_Kw_brand&gclid=Cj0KCQjw1N2TBhCOARIsAGVHQc4w35ovuuIVTVe-TBbWROjWU_2DQD4UQFj4D5g_PiKMnaxKsVt0G5AaAoFPEALw_wcB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!