हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की आस बढ़ी
शेखपुरा से बड़ी ख़बर
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री भारत सरकार, पशुपति पारस ने नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के शेखपुरा जंक्शन पर ठहराव हेतु रेल मंत्री को पत्र लिखकर जनहित में व्यवस्था बहाल करने का अनुरोध किया है। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार पासवान ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण मंत्री को पत्र लिखकर उन्होंने हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के द्वारा शेखपुरा जंक्शन पर किए जाने की मांग की थी। इसके आलोक में उन्होंने रेल मंत्री को पत्र लिखा है। इससे यह उम्मीद बंधी है की जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा और शेखपुरा वासियों को हमसफर एक्सप्रेस की सुविधा मिल सकेगी।
यहाँ पर हम जो जानकारी उपलब्ध करवाते है उसका मुख्य स्त्रोत इंटरनेट माध्यम है, हम किसी भी खबर की अपनी तरफ से पुष्टि नहीं करते है, पाठकों से अनुरोध है कि वह एकबार जानकारी को अफिशल माध्यम से प्रमाणित कर लें, इसमे हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।