शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय, अरियरी,चेवाड़ा और शेखपुरा प्रखंड स्तरीय मत्स्य जीवी सहकारी सहयोग समिति के प्रबंध कारिणी समिति के चुनाव की अधिसूचना बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार, पटना द्वारा जारी किया गया है। अधिसूचना के अनुसार निर्वाचन विभाग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को 22 अगस्त से लेकर 23 अगस्त तक नामांकन कराने की तिथि तय की गई है वहीं 27 अगस्त को प्रतीक चिन्ह का आवंटन होगा और 3 सितंबर को चुनाव की तिथि तय की गई है। शेखोपुरसराय मत्स्यजीवी सहयोग समिति चुनाव के मतदाता सूची का भी प्रकाशन हो गया है लेकिन प्रखंड कार्यालय सूचना पट पर उपलब्ध नहीं कराया गया है और न ही इसकी खबर प्रेस मीडिया और इससे जुड़े हुए मत्स्य पालकों को दी गई थी। शेखोपुरसराय प्रखंड मत्स्यजीवी कोऑपरेटिव सोसायटी का चुनाव थोड़ा महत्वपूर्ण इसलिए हो जाता है क्योंकि शेखोपुरसराय व्यापार मंडल चुनाव में मत्स्यजीवी के अध्यक्ष वोटर होते हैं और व्यापार मंडल के अध्यक्ष चुने जाने के लिए इनका वोट काफी महत्वपूर्ण होता है। और अगले दो-तीन महीने में व्यापार मंडल शेखोपुर सराय का चुनाव होना है। और इसलिए मत्स्य जीवी सहयोग समिति के चुनाव में के लिए व्यापार मंडल के अध्यक्ष के भावी प्रत्याशी अपने पक्ष का अध्यक्ष बनाने के लिए तोड़ जोड़ कर रहे हैं।

