शेखोपुर सराय प्रखंड के अंबारी सादिकपुर गांव तथा शेखपुरा प्रखंड के कोसरा गांव में केनरा बैंक शेखोपुर सराय द्वारा वित्तीय साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शेखपुरा जिले के लीड बैंक मैनेजर (केनरा बैंक) श्री शांति भूषण ने इस कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को वित्तीय लेनदेन करने के लिए डिजिटल माध्यम का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही डेबिट कार्ड का उपयोग सावधानी पूर्वक करने का सलाह दिया। वही केनरा बैंक शेखोपुर सराय के मैनेजर प्रवीण कुमार ने उपस्थित लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए तरकीब के बारे में बताया। इस
सादिकपुर गांव में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण एवं पदाधिकारी
कार्यक्रम में उपस्थित आरबीआई वित्तीय समावेशन फैसिलिटेटर श्री संदीप शेखर ने मोबाइल बैंकिंग यूपीआई इंटरनेट बैंकिंग संबंधित जानकारी लोगों से साझा किया। इस कार्यक्रम में अंबारी गांव के मुखिया विनोद राम समाजसेवी मुकेश सिंह एफपीओ सादिकपुर के किसान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।