बिहार राज्य के किसान जिन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का ले रहे हैं वैसे किसानों के लिए कृषि विभाग भारत सरकार के ‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’ अभियान के तहत किसानो को कैश क्रेडिट देने के लिए प्रखंड और पंचायत स्तर पर कैंप का आयोजन 24 अप्रैल से 1 मई 2022 तक किया गया है जिसमें किसान पहुंच कर कैश क्रेडिट का लाभ ले सकते हैं। कैश क्रेडिट के माध्यम से किसानों को बीज खाद सहित अन्य तरह के कृषि कार्यों के लिए रियायती दर पर ऋण दिया जाता है। किसान प्रखंड स्तरीय कृषि कार्यालय, ई किसान भवन, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार से इस योजना का लाभ पाने के लिए संपर्क कर सकते हैं।