शेखोपुरसराय नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांव में ईद मुबारकबाद के बहाने नगर सभापति/उपसभापति के भावी प्रत्याशी लोगों से मिलते जुलते दिखे।शेखोपुरसराय नगर पंचायत के चरुआवां गांव और पहाड़िया गांव मुस्लिम समुदाय की बहुलता है और सभी भावी प्रत्याशी मुस्लिम वोटर को रिझाने में लगे हैं। इस दौरान देखा गया कि सभापति के भावी प्रत्याशी चरूआवां पैक्स अध्यक्ष पीयूष कुमार छोटु, कंचन गैस के मालिक भाषो सिंह,सुगिया कौशलेंद्र कुमार,शेखोपुरडीह के सुनील कुमार सिंह भी चरुआवां गांव में मुस्लिम समुदाय के बीच ईद की मुबारकबाद देते दिखे।वही नीमी पंचायत के पहड़िया गांव में पूर्व नीमी मुखिया संजीव कुमार,भाषो सिंह, नीमी पैक्स अध्यक्ष उदय शंकर कुमार भी मुस्लिम समुदाय को ईद की मुबारकबाद देते दिखे। बरबीघा विधायक श्री सुदर्शन कुमार ने भी फेसबुक वालों के माध्यम से मुस्लिम भाइयों को ईद मुबारक की शुभकामनाएं दी है। बरबीघा के पूर्व विधायक गजानंद शाही चरुआवां और पहाड़िया जाकर मुस्लिम भाइयों को मुबारकबाद देते दिखे। देर शाम
शेखपुरा विधायक विजय सम्राट ने चरुआवां गांव राजद नेता वाहिद खान के घर मुबारकबाद देने पहुंचे।हिंदुस्तान के पत्रकार राजकमल उर्फ लाल जी चरुआवां और पहाड़िया गांव में मुस्लिम भाई से मिलकर मुबारकबाद देते दिखे। पूरे क्षेत्र में राजकमल के उपसभापति पद पर चुनाव लड़ने की चर्चा जोरो से है। हालांकि कोई भी प्रत्याशी खुलकर अभी अपना जनसंपर्क शुरू नहीं किया है लेकिन चौक चौराहे पर बैठकर अपने उम्मीदवारी की चर्चा करते दिख रहे हैं।