शेखोपुरसराय नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत निमी गांव में एक युवक शराब पीकर मोहल्ले में हंगामा कर रहा था। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने शेखोपुरसराय थाना में दिया पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शराब के नशे में धूत युवक को गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत इसकी जानकारी देते हुए शेखोपुर सराय थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि नीमी गांव निबासी कमली मांझी के पुत्र सोनू मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जो शुक्रवार के दिन शराब पीकर मोहल्ले में हंगामा मचा रहा था। जिसे लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा थाना में सूचना दिया गया है जिससे मौके पर शराब के नशे में धूत युवक को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। उसे जेल भेज दिया गया है।