• Sat. May 3rd, 2025

डीएम सावन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के मंथन सभागार में आयोजित राजस्व एवं आंतरिक संसाधन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई।

ByGuest

May 17, 2022 #DM Savan Kumar

oo
डीएम सावन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के मंथन सभागार में आयोजित राजस्व एवं आंतरिक संसाधन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। नगर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद शेखपुरा एवं बरबीघा को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद को साफ-सफाई करने का आदेश दिया गया एवं मार्केट में अतिक्रमण हटाने हेतु सर्च अभियान चलाने का निदेश दिया गया। लगान वसूली पर विशेष ध्यान देना तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर विशेष बल देने को कहा। डीएम द्वारा 75 नये तालाबों की खोदाई पर चल रहे काम का फोटो तथा विडियों बनाने का निदेश दिया गया। जिसे प्रतिवेदन के साथ समर्पित करने को कहा गया है। सभी तालाबों को ससमय खोदाई का काम पूर्ण रूप से 15 जून तक समाप्त हो जाना चाहिए। जिलान्तर्गत 170 तालाब में मत्स्य पालन का काम किया जा रहा है और उसका बंदोबस्ती हो चुका है। जिला मत्स्य पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि जिलान्तर्गत सभी तालाबों की जानकारी प्राप्त कर ससमय प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें | मत्स्य पदाधिकारी द्वारा 22 जीविका दीदीयों को ट्रेनिंग देने का आदेश दिया गया है। 32 तालाब में नाला का पानी गिरने से उसका बंदोबस्ती नहीं हो पा रहा है। माप-तौल पदाधिकारी के पास लंबित 45 आवेदन है उसको जल्द से जल्द निष्पादन करने का आदेश दिया गया है। सभी बीडीओ और सीओ को आदेश दिया गया है कि अपना-अपना कार्यालय में लंबित आवेदनों को ससमय निष्पादित करना अनिवार्य है ताकि जिला का रैंकिंग में सुधार हो सकें। 297 आवेदन बरबीघा सीओ के पास पेंडिग है। उसको जल्द से जल्द निष्पादित करें। जिलान्तर्गत इंद्रिरा आवास योजना, अतिक्रमण वाद, प्रधानमंत्री ग्राम स्वरोजगार योजना, जल-जीवन- हरियाली योजना, किसान समान निधि योजना आदि सभी लंबित आवेदनों को ससमय निष्पादित करने का आदेश दिया गया है। बैठक में डीडीसी, एडीएम सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!