15 मई को हरियाणा के सिवानी वार्ड संख्या 10 निवासी अनिल पुत्र महावीर जाट बारात लेकर राजगढ के चेलाना बास अपनी दुल्हन मंजू को लेने पहुंचा था.
राजस्थान के चुरू जिले के राजगढ़ तहसील के चेलाना गांव में एक दूल्हे को अपनी बारात में दोस्तों के साथ हुड़दंग करना मंहगा पड़ा गया. देर रात तक बारात मंडप में नहीं पहुंची तो दुल्हन और उसके परिजन नाराज हो गए. इतना ही नहीं दुल्हन पक्ष ने बेटी की शादी किसी अन्य लड़के से कर उसकी विदाई कर दी. दूल्हा जब बारात के साथ मंडप में पहुंचा तो हैरान रह गया. उसे बारात को बैरंग लौटना पड़ा. दूल्हा अपने रिश्तेदारों के साथ मामले की शिकायत करने थाने पहुंचा था. हालांकि पुलिस ने दोनों परिवारों को समझाकर मामला शांत करा दिया. डीजे की धुन और शराब के रंगीन नशे में शराबी ऐसे डूबे कि रात 1 बजे तक नाचते रहे. डीजे पर दूल्हे और उसके दोस्तों ने ऐसी हुड़दंग मचाई कि दुल्हन पक्ष के लोग परेशान हो गए. रात को 2 बजे तक जब बारात घर नहीं पहुंची और ना ही विवाह की रस्में हो पाईं. इस बात से दुल्हन पक्ष के लोग नाराज हो गए|
चुरू. राजस्थान के चूरू जिले में एक दूल्हे को अपने दोस्तों के संग डीजे पर हुड़दंग मचाना मंहगा पड़ गया. बारात में आए दूल्हे और उसके दोस्तों का हुड़दंग देखकर दुल्हन को गुस्सा आ गया. गुस्से में आई दुल्हन ने पूरी बारात को वापस लौटा दिया. हुड़दंग से परेशान आकर दुल्हन के परिजन और गांव वालों ने उसकी शादी कहीं और करा दी. दूल्हे पक्ष ने अब पुलिस के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. मामला चुरू जिले के राजगढ़ तहसील के चेलाना गांव का बताया जा रहा है. 15 मई को हरियाणा के सिवानी वार्ड संख्या 10 निवासी अनिल पुत्र महावीर जाट बारात लेकर राजगढ़ के चेलाना बास अपनी दुल्हन मंजू को लेने पहुंचा था.
रात 2 बजे पहुंची बारात
बारात दुल्हन के घर पहुंचते ही करीब 150 से अधिक बराती गाजे बाजे और डीजे की धुन पर थिरकने लगे. रात 9 बजे के करीब बारात दुल्हन के घर के लिए निकली. डीजे की धुन और शराब के रंगीन नशे में शराबी ऐसे डूबे कि रात 1 बजे तक नाचते रहे. डीजे पर दूल्हे और उसके दोस्तों ने ऐसी हुड़दंग मचाई कि दुल्हन पक्ष के लोग परेशान हो गए. रात को 2 बजे तक जब बारात घर नहीं पहुंची और ना ही विवाह की रस्में हो पाईं. इस बात से दुल्हन पक्ष के लोग नाराज हो गए. दुल्हन पक्ष ने जब बारातियों को हुड़दंग बंद करने को कहा तो उन्होंने लड़ाई कर ली. 1:15 का वक्त फेरों का था जो निकल गया. इसके बाद दुल्हन और उसके परिजनों ने शादी किसी अन्य लड़के से कराने का फैसला लिया. रात में उसी मंडप में दुल्हन के परिजनों ने दुल्हन की शादी अन्य लड़के से कर दी.
आपके शहर से (चूरू)
Rajasthan Board 12th Result 2022: मई आखिर तक आएगा 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट
VIDEO: बीएसएफ के जवानों ने तपती रेत पर सेका पापड़, लेकिन हौसले गर्मी से ज्यादा सख्त
राजस्थान: जरुरतमंदों को सस्ता गेहूं मिलने पर मंडराए संकट के बादल, पढ़ें क्यों पैदा हुये ऐसे हालात
पत्नी ने करवाई इंटरनेशनल बाइक राइडर पति की हत्या, 4 साल बाद सुलझी मर्डर मिस्ट्री
Rajasthan police constable exam 2022: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, इस शिफ्ट के लिए फिर से होगी परीक्षा
जयपाल मर्डर केस: चौथे दिन भी नहीं हुआ पोस्टमार्टम, सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज बुलाई बड़ी सभा
राजस्थान कांस्टेबल परीक्षा: पेपर उपलब्ध कराने वाली गैंग का पर्दाफाश, 2 लाख में तय हुआ था सौदा
नव संकल्प शिविर के बाद राहुल गांधी का ‘टेंपल रन’, बेणेश्वर धाम में किये 3 मंदिरों के दर्शन
आईआईटी टॉपर कपल ने छोड़ी करोड़ों की जॉब, अमेरिका से लौटकर इस तकनीकी से कर रहे खेती; जानिए वजह
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: 14 मई की दूसरी पारी का पेपर हुआ आउट, दोबारा होगा
राजस्थान
चूरू
दूसरे युवक के साथ हुई शादी
जब बाराती रात को 2 बजे बारात लेकर पहुंचे तो उनकी आंखें फटी रह गईं. दुल्हन की शादी किसी और से हो चुकी थी. इसके बाद दूल्हे को बारात समेत बैरंग लौटना पड़ा. इसके बाद सोमवार को दुल्हा सुनील और उसके रिश्तेदार राजगढ थाने पहुंचे. लड़की वालों का कहना है कि सात फेरों की रस्म में ही जब इतनी लापरवाही रही तो फिर आगे ये लोग क्यों रिश्ता निभा पायेंगे. बहरहाल पुलिस ने दोनो पक्षों को समझाइश दी. जिसके बाद दोनो पक्षों ने पारिवारिक कारणों का हवाला देकर लिखित में शादी कैंसिल होने का पुलिस को लिखकर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट local news update
Recommended by
अगली ख़बर
ट्रेंडिंग टॉपिक
मौसम का हाल
श्रीलंका संकट
सोने के भाव.