• Sat. May 3rd, 2025

बिहार में कोरोना का कहर नहीं थमा, 281 संक्रमित मिले, एक की मौत

ByRajkamal

May 1, 2022

बिहार में 281 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। इस दौरान राज्य में एक संक्रमित मरीज की मौत भी हो गयी है। राज्य में वर्तमान में कोरोना के 1815 सक्रिय मरीज का इलाज चल रहा है।बिहार में 281 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी। राज्य में 07 फरवरी को 235, 08 फरवरी को 273 नये संक्रमित मिले थे।राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 39 हजार 364 सैंपल की कोरोना जांच की गयी। संक्रमण दर 0.20 प्रतिशत रही। एक दिन पूर्व भी राज्य में संक्रमण दर समान थी। राज्य में 488 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.28 प्रतिशत से बढ़कर 98.30 प्रतिशत हो गयी।

चार जिलों में नहीं मिले एक भी संक्रमित 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, चार जिलों जहानाबाद, लखीसराय, मुंगेर व शेखपुरा में नये संक्रमित नहीं मिले। पटना में सर्वाधिक 69 नये संक्रमितों की पहचान हुई। वहीं, अररिया में 4, अरवल में 1, औरंगाबाद में 3, बांका में 3, बेगूसराय में 7, भागलपुर में 6, भोजपुर में 8, बक्सर में 6, दरभंगा में 5, पूर्वी चंपारण में 4, गया में 5, गोपालगंज में 9, जमुई में 4, कैमूर में 1, कटिहार में 8, खगड़िया में 1, किशनगंज में 12 मरीज मिले।मधेपुरा में 6, मधुबनी में 3, मुजफ्फरपुर में 16, नालंदा में 2, नवादा में 4, पूर्णिया में 17, रोहतास में 6, सहरसा में 17, सीतामढ़ी में 11, सारण में 9, शिवहर में 1, सीतामढी में 3, सीवान में 4, सुपौल में 5, वैशाली में 5, पश्चिमी चंपारण में 14 और दूसरे राज्यों से बिहार में आए 2 व्यक्तियों को कोरोना संक्रमित पाया गया हैं।

राज्य में सब मिला कर कोरोना संक्रमित 8 लाख 28 हजार 101 मरीजों हो चुकी है। इनमें से अबतक 8 लाख 14 हजार 41 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 12,244 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!