शेखोपुर सराय स्थानीय थाना क्षेत्र के ओनामा गांव के ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए शेखोपुरसराय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है। इस बाबत जानकारी देते हुए ओनामा गांव के ग्रामीण संजय कुमार, रितेश कुमार, धनन्जय कुमार, प्रमिला देवी समेत सैकड़ो की सांख्य में ग्रामीणों ने थाना में पहुंच कर बिजली विभाग के कनीय विधुत अभियंता के साथ साथ उनके सहयोगी कर्मी के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा है कि बिजली विभाग के जे ई अनिल कुमार और उनके कर्मियों के द्वारा बुधवार के दिन ओनामा गांव पहुंच कर मीटर जांचने के बहाने घरों में घुस घुस कर मोबाइल से फोटो खींचने लगे। जहां प्रमिला देवी घर में स्नान कर रही थी और उनके घर में कोई भी पुरुष नहीं था। जिस पर महिला ने हो हल्ला करना शुरू किया। उसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए। तब तक बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मी वहां से भाग खड़ा हुए। ग्रामीणों ने कहा कि इसी दौरान भागने वाले सभी बिजली विभाग के कर्मियों को गिरने से हल्की चोटे भी आई है और वे लोग जानबूझ कर शेखोपुर सराय थाने में ओनामा गांव के कुछ ग्रामीणों के ऊपर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई है। ग्रामीण कहते हैं कि बिजली विभाग के जेई जो जातिवाद करते हैं और अवैध वसूली करने का भी इनका धंधा जोरों से चलता है। इसी संदर्भ में शेखोपुर सराय थाने में गुरुवार के दिन सैकड़ो ग्रामीण महिला एवं पुरुष ने थानेदार से न्याय की गुहार लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन सौंपा है और इस आवेदन में प्रमिला देवी ने अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। वही कनीय अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि बिजली चोरी संबंधित शिकायत मिलने पर ओनामा गांव जांच करने गए थे उसके बाद ग्रामीणों द्वारा जानबूझकर मारपीट किया गया है। और ग्रामीणों द्वारा लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद और मनगढ़ंत है। वहीं थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि कनीय अभियंता और ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिया गया है दोनों आवेदनों की जांच जांच की जा रही है।