BPSC PT Cancelled बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का पेपर परीक्षा से पहले वायरल हो गया। आरा के एक परीक्षा केेंद्र पर यह आरोप लगाते हुए परीक्षार्थियों ने बवाल काटा। बीपीएससी ने इस मामले की जांच के बाद परीक्षा रद कर दी है।
BPSC PT Cancelled: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 67th. Combined Preliminary Examination) को रद्द (BPSC PT Cancelled) कर दिया गया है। परीक्षा से पहले ही इसका पेपर लीक (BPSC Prelms Paper Leak) हो चुका था। विभिन्न टेलीग्राम ग्रुप पर प्रश्न पत्र परीक्षा से कुछ मिनट पहले वायरल किए गए थे। परीक्षा खत्म होने के बाद वायरल प्रश्न पत्र मूल प्रश्न पत्र से मैच कर गए। इसके पहले आरा के वीर कुंवर सिंह कालेज परीक्षा केंद्र पर सैकड़ों परीक्षार्थियों ने पेपर लीक के आरोप में हंगामा कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षा केंद्र पर कुछ परीक्षार्थियों को मोबाइल के साथ अंदर जाने की इजाजत दी गई। उन्हें समय से पहले हीप्रश्नपत्र लीक कर दिए गए तथा एक खास कमरे में बैठाकर परीक्षा ली गई। जबकि, अन्य परीक्षार्थियों को विलंब से प्रश्नपत्र दिए गए।
बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्न पत्र विभिन्न टेलीग्राम ग्रुप पर रविवार को संपन्न परीक्षा से कुछ मिनट पहले ही वायरल किए गए थे। ये वायरल प्रश्न पत्र परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों के मूल प्रश्न पत्र से मैच कर गए। राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने परीक्षा आरंभ होने से करीब 10 मिनट पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजे ई-मेल में वायरल प्रश्नपत्र की कॉपी देते हुए परीक्षा रद करने की मांग की।
जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर बीपीएससी ने रद कर दी परीक्षा
बिहार लोक सेवा आयोग के संयुक्त सचिव व परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें पेपर लीक की जानकारी टीवी चैनलों पर प्रसारित सूचना से मिली। इस मामले में आयोग के अध्यक्ष आरके महाजन ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। इसके बाद जांच कमेटी ने कुछ घंटों के भीतर ही अपनी रिपोर्ट अध्यक्ष को सौंप दी। इसके बाद अध्यक्ष ने परीक्षा को रद करने की अनुशंसा कर दी।
परीक्षार्थियों का आराेप: पेपर लीक, अथॉरिटी दे रहे फंसाने की धमकी
इसके पहले भोजपुर में वीर कुंवर सिंह कालेज परीक्षा केंद्र पर बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। वे परीक्षा के दौरान केंद्र के गेट पर आकर हंगामा करने लगे। उन्होंने परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक, कुछ परीक्षार्थियों को mobile के साथ अंदर जाने व खास कमरे में बैठाकर exam लेने के आरोप लगाए। परीक्षार्थी कह रहे थे कि ऐसे आरोप लगाने पर अथॉरिटी उन्हें फंसाने की धमकी दे रहे थे। कह रहे थे कि उन लोगों के लिए ही प्रश्नपत्र वायरल हो रहा है।
डीएम ने प्रश्न पत्रों को कराया सील, आयोग को भेजी अपनी रिपेार्ट″
घटना कर सूचना मिलने पर भोजपुर के डीएम रोशन कुशवाहा केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सभी प्रश्न पत्रों को लेकर सील कर दिया गया। कोई प्रश्न पत्र केंद्र से बाहर निकलने की पुष्टि नहीं हुई है। डीएम ने कहा कि परीक्षार्थियों से लिखित शिकायत मांगी गई। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर अंतिम फैसला बिहार लोक सेवा आयोग करेगा। इसके कुछ घंटों बाद आयोग ने परीक्षा रद कर दी।
