शेखोपुरसराय प्रखंड के विभिन्न विभिन्न गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना की गति काफी धीमी है। इसको लेकर शनिवार के दिन प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार अमर ने बेलाव पंचायत का भ्रमण किया। इस बाबत उन्होंने बताया कि इस पंचायत में आवास योजना का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। कार्य को गति प्रदान करने के लिए संबंधित संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया गया है। साथ ही आवास सहायक के साथ बेलाव गांव में स्थल निरीक्षण भी किया गया है। बताते चलें कि हाल ही में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार अपनी विभागीय योजनाओं की समीक्षा के लिए शेखपुरा आये थे। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द आवास योजना का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद जिले के सभी अधिकारी इस कार्य मे जुट गए हैं। लक्ष्य प्राप्ति के लिये युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। इसके लिये लाभुकों के बकाया किश्तों का भुगतान भी किया जा रहा है। वही कुछ पंचायतों से आ रही है कि इंदिरा आवास योजना के नाम संबंधित कार्यालय से सांठगांठ कर
लाभुकों से ₹15000 मुखिया के दलालों द्वारा ऐंठा जा रहा है।