• Fri. May 2nd, 2025

नवादा लोकसभा सीट भाजपा का। राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर हो सकते हैं भाजपा उम्मीदवार?

आज नीमी गांव में राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर भाजपा का मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। नवादा लोकसभा के बरबीघा विधानसभा सभा अन्तर्गत नीमी गांव बूथ संख्या 149 में पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मध्य प्रदेश में चल रहे कार्यक्रम “मेरा बुथ सबसे मजबूत” में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकर्ताओं को संदेश को टेलीविजन पर सुना तथा उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच आगामी सभा 2024 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्प दिलाया। वही इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है और 2024 के चुनाव में मंत्री पद के लिए वैकेंसी भी नहीं है। और एक बार फिर 2024 लोकसभा चुनाव में भारत की जनता प्रधानमंत्री बनाएगी। इसके लिए सभी बूथ कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाया गया है कि सरकार के नीतियों को जन-जन तक पहुंचाए ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को फिर से सत्ता में लाना है। नवादा लोकसभा के सवाल पर उन्होंने कहा कि नवादा सीट पर भाजपा ही लड़ेगी जैसा कि अमित शाह ने हिसुआ में आयोजित कार्यक्रम में घोषणा किये है। वही जब लोकल न्यूज़ अपडेट के पत्रकार से उनसे ने उनसे पूछा कि लोकसभा ने सांसद के तौर पर आपकी उम्मीदवारी की चर्चा भी क्षेत्र में होती रहती है। उम्मीदवारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह शीर्ष में बैठे हुए 2 लोगों को तय करना है। अब सवाल यह उठता है कि वर्तमान में लोकसभा से सांसद चंदन सिंह लोक जनशक्ति पार्टी से हैं। और भाजपा भी इस सीट से अपना ताल ठोक रहे हैं। तब चंदन सिंह के पास दो ही विकल्प बचेगा या तो वह बीजेपी ज्वाइन करेंगे या फिर मुंगेर या कोई अन्य सीट से चुनाव लड़ेंगे। इस अवसर पर उनके साथ लोकसभा प्रभारी सुनील कुमार विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर बिंद, जिला महासचिव कारू सिंह,जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह,शंकर सिंह, विकास कुमार बूथ अध्यक्ष निरंजन सिंह, गोपाल कुमार,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

नीमी गांव में “मेरा बूथ सबसे मजबूत” कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के साथ राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!