शेखपुरा जिला के सृजनकर्ता,कांग्रेस के दिग्गज नेता, राजनीति के अपराधी योद्धा, पूर्व सांसद राजो बाबू की 96वीं जयंती आज आजाद हिंद आश्रम में शेखपुरा में मनाया जायेगा। इस जयंती समारोह अवसर पर शेखपुरा जमुई लखीसराय के हजारो लोग आज इस जयंती समारोह में शामिल होंगे और स्व. राजो बाबू के प्रतिमा पर फूल माला अर्पित करेंगे। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी फेसबुक और ट्विटर पर पोस्ट जारी कर उनके जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किए हैं। बरबीघा विधायक श्री सुदर्शन कुमार जो कि स्वर्गीय राजो बाबू के पौत्र हैं भी फेसबुक वाल पर पोस्ट के माध्यम से सुमन अर्पित किए हैं। उन्होंने लिखा है कि “शेखपुरा के सृजन हार व मेरे आदर्श स्वर्गीय राजो बाबू को उनकी जयंती पर श्रद्धापूर्वक नमन”। वही आज के जयंती समारोह का आयोजन स्वर्गीय राजो बाबू के छोटे पौत्र सत्यजीत कुमार की अगुवाई में की गई है। शेखपुरा जिला के सृजनहार के तौर पर माने जाने वाले राज़ो बाबू की जयंती शेखपुरा जिले में जात-पात से ऊपर उठकर और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मनाया जाता रहा है। विधानसभा के विधायक विजय सम्राट द्वारा भी स्वर्गीय राजो बाबू के जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन करने संबंधी अपने फेसबुक पेज पर डाला गया है। शेखपुरा जिला जिला के समाजसेवी और स्थानीय नेता ने भी फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से सूर्य राजो बाबू की जयंती पर उन्हें याद किया है। हम पार्टी के सवर्ण प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव श्री आशुतोष नंदन ने भी फेसबुक पेज पर स्वर्गीय राजो बाबू को श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं।
