बाइक में ट्रैक्टर ने मारी टक्कर दो घायल
शेखपुरा । (खबर शेखपुरा ) ।
कोरमा थाना क्षेत्र में शेखपुरा चडिहारी मोड़ के पास बाइक
सवार को तेज गति से चलती ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। बाइक
सवार कोरमा गांव निवासी विकास सनोज और गौतम बुरी
तरह जख्मी हो गया। दो का पैर टूट गया। थ्री व्हीलर से लेकर
सामजिक कार्यकर्ता अवगिल गांव निवासी बृजेश कुमार सुमन
हॉस्पिटल लेकर आए जहां उसका समुचित इलाज हो रहा
है। सनोज की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अभी कुछ ज्यादा जानकारी नहीं प्राप्त हुई है जैसे ही और कुछ पता चलता है आपको इस वेबसाइट पर आकर पता चल जाएगा तो आप लोग इस वेबसाइट को जाते वक्त लाइक जरूर कीजिएगा और इसका नोटिफिकेशन जरूर ऑन कर दीजिएगा ,धन्यवाद । ऐसे ही खबरों को पढ़ने के लिए बैल आइकन जरूर प्रेस करें धन्यवाद।