Skip to content
भोजपुरी के Desi star समर सिंह (Samar Singh) अब अपना एक नया वीडियो सॉन्ग लेकर आए हैं, जिसके बोल ‘जान लेबs का’ (Jaan Leba Ka) है. ये उनका अब तक का सबसे रोमांटिक सॉन्ग (Bhojpuri Romantic Song) बताया जा रहा है. Actor को अक्सर खाटी भोजपुरिया स्टाइल में देखा जाता रहा है और उनके गाने भी इसी स्टाइल में realese होते रहे हैं, जिसे दर्शकों से खूब प्यार मिलता रहा है. इसी कड़ी में उनका रोमांटिक वीडियो सॉन्ग (Romantic Video Song) भी शामिल हो गया है. इस गाने को समर सिंह के साथ सिंगर नेहा राज ने गाया है और दोनों की आवाज ये काफी बेहतरीन लग रहा है|
- Bhojpuri गाना ‘जान लेबs का’ (Bhojpuri gana Jaan Leba Ka) का वीडियो बॉस म्यूजिक भोजपुरी के official YouTube channel से जारी किया गया है. Neha Raj के गाने दर्शकों को खूब पसंद आते हैं. ऐसे में जब समर सिंह और Neha Raj एक साथ आ गए हैं तो फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. दोनों की आवाज में इस गाने के वीडियो को फैंस खूब प्यार दे रहे हैं. अब अगर गाने के वीडियो की बात की जाए तो इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि समर सिंह अपनी को-एक्ट्रेस के साथ जमकर रोमांस कर रहे हैं. दोनों ही कलाकारों के बीच सिजलिंग chemistry देखने के लिए मिल रही है, दोनों एक्टर्स वीडियो में romantic केमिस्ट्री दिखाने में कोई कसर और मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इसमें समर सिंह अपनी प्रेमिका से कह रहे हैं कि ‘छोड़ द कलाई धनिया हमार रातभर प्यार करेदा हमके न रोको आज प्यार करेदा.’ गाने में समर अपनी को -एक्ट्रेस के साथ बड़े ही romantic अंदाज में नजर आ रहे हैं. उनकी को-एक्ट्रेस भी actor की company को enjoy कर रही हैं|
बॉस म्यूजिक भोजपुरी से प्रस्तुत गाने को समर
सिंह और नेहा राज (Samar Singh-Neha Raj Songs) ने गाया है. इसके लिरिक्स प्रदीप चंचल और विकाश चंचल, म्यूजिक विकाश यादव, कोरियोग्राफर बॉबी जैक्सन, डायरेक्टर गोल्डी जैसवाल, एडिटर पप्पू वर्मा, प्रोड्यूसर प्रेम राय, कार्यकारी निर्माता धर्मेंद्र तिवारी एंड संदीप शिरोले, लेबल बॉस म्यूजिक भोजपुरी है. आपको बता दें कि समर सिंह ने एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) के साथ इसी गाने पर रील वीडियो भी बनाया है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा एक्टर और सिंगर का एक म्यूजिक वीडियो (Samar Singh Music Video) ‘सईयां दावतsरे’ का वीडियो हाल ही में release किया गया था, जिसे 4 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. उनका ये song वायरल हो रहा है और इसे fans से aacha खासा response मिल रहा है.
Post Views: 618
error: Content is protected !!