• Sat. May 3rd, 2025

भोजपुरी के Desi star  समर सिंह (Samar Singh) अब अपना एक नया वीडियो सॉन्ग लेकर आए हैं, जिसके बोल ‘जान लेबs का’ (Jaan Leba Ka) है. ये उनका अब तक का सबसे रोमांटिक सॉन्ग (Bhojpuri Romantic Song) बताया जा रहा है. Actor को अक्सर खाटी भोजपुरिया स्टाइल में देखा जाता रहा है और उनके गाने भी इसी स्टाइल में realese होते रहे हैं, जिसे दर्शकों से खूब प्यार मिलता रहा है. इसी कड़ी में उनका रोमांटिक वीडियो सॉन्ग (Romantic Video Song) भी शामिल हो गया है. इस गाने को समर सिंह के साथ सिंगर नेहा राज ने गाया है और दोनों की आवाज ये काफी बेहतरीन लग रहा है|

बॉस म्यूजिक भोजपुरी से प्रस्तुत गाने को समर Samar Singh सिंह और नेहा राज (Samar Singh-Neha Raj Songs) ने गाया है. इसके लिरिक्स प्रदीप चंचल और विकाश चंचल, म्यूजिक विकाश यादव, कोरियोग्राफर बॉबी जैक्सन, डायरेक्टर गोल्डी जैसवाल, एडिटर पप्पू वर्मा, प्रोड्यूसर प्रेम राय, कार्यकारी निर्माता धर्मेंद्र तिवारी एंड संदीप शिरोले, लेबल बॉस म्यूजिक भोजपुरी है. आपको बता दें कि समर सिंह ने एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) के साथ इसी गाने पर रील वीडियो भी बनाया है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा एक्टर और सिंगर का एक म्यूजिक वीडियो (Samar Singh Music Video) ‘सईयां दावतsरे’ का वीडियो हाल ही में release किया गया था, जिसे 4 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. उनका ये song वायरल हो रहा है और इसे fans से aacha  खासा response मिल रहा है.

error: Content is protected !!