शेखोपुर सराय स्थानीय प्रखंड के पांची पंचायत स्थित मीर बीघा गांव के पास कुम्भरी नदी पर 431 लाख के लागत से आरसीसी पुल का स्थानीय विधायक सुदर्शन कुमार ने रविवार के दिन शिलान्यास किया। इस शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता पांची पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद द्वारा किया गया। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक सुदर्शन कुमार का फूल मालाओं से स्वागत किया। आसपास के ग्रामीण धारों महंत, आलोक कुमार, दयानंद कुशवाहा सहित अन्य लोगो ने बताया कि आजादी के बाद से ही हम सभी पंचायत वासी पुल के निर्माण को लेकर लगातार जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाते रहते थे।ताकि बरसात के दिनों में प्रखंड मुख्यालय से हम लोग का आवागमन बाधित ना हो।इसी दौरान माननीय विधायक श्री सुदर्शन कुमार से पंचायत वासियों ने पुल का निर्माण को लेकर मांग किया था। उसके बाद विधायक द्वारा कुम्भरी नदी पर पुल के निर्माण को लेकर पहले किया गया और ग्रामीण कार्य विभाग के साथ साथ माननीय मुख्यमंत्री नीतीशकुमार से मिलकर इस समस्या से अवगत कराया था।उसके बाद मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद पुल निर्माण के लिए हरी झंडी मिली।और आज रविवार के दिन शिलान्यास भी किया गया। मौके पर उपस्थित विधायक श्री सुदर्शन कुमार ने ग्रामीणों के स्वागत से खुश होते हुए उन्होंने कार्य संवेदक राजीव कंस्ट्रक्शन को गुणवत्तापूर्ण निर्माण एवं स 1 साल के अंदर पुल निर्माण का कार्य पूर्ण करने का निर्देश भी दिया है। इस पुल के निर्माण के बाद पांचवी पंचायत एवं कतरी सराय के आसपास के गांव का आवागमन काफी सुगम हो जाएगा। पहले बरसात के दिनों में नीरपुर, रहिचा,कबीरपुर,पांची,मीरबीघा सहित अन्य गांव के लोगों को लगभग 10 किलोमीटर घूमकर शेखपुरा जिला आना संभव हो पाता था। मौके पर कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग,विमल कुमार, कनीय अभियंता मोहम्मद शमशाद, स्थानीय मुखिया बेवी देवी पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद, देवेंद्र ठाकुर सुरेश प्रसाद सिंह, शंकु सिंह, जिला परिषद सदस्य रघुनंदन कुमार समेत पांची पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर मौजूद थे।
