आज शेखोपुर सराय प्रखंड मुख्यालय में महागठबंधन की ओर से एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में कांग्रेस राजद, सीपीआई माले,जदयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।जिसमें केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ जैसे जाति आधारित जनगणना कराने, महंगाई एवं बेरोजगारी पर रोक लगाने, संवैधानिक संस्थानों के दुरुपयोग के विरुद्ध, किसानों की आय दोगुनी करने, उन्माद की राजनीति पर रोक लगाने जैसे ज्वलंत मुद्दों पर धरना प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश प्रसाद द्वारा किया गया। जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार धार्मिक उन्माद फैलाकर, आपसी भाईचारा तोड़कर, नफरत फैलाकर अगला लोकसभा चुनाव जीतना चाहती है। महागठबंधन के कार्यकर्ताओं से अपील है मोदी के मंसूबों को आगामी लोकसभा चुनाव में नाकाम करना है।तथा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष दिनेश सिंह राजद के प्रखंड अध्यक्ष श्रवण यादव, तथा शेखपुरा राजद के जिला महासचिव विजय यादव सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली। वही महिला राजद प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष धनमंती देवी ने कहा कि मोदी सरकार में महंगाई चरम पर है और 2024 में इस सरकार को उखाड़ फेंकना है। इस कार्यक्रम में सीपीआई नेता रामगुलाम रविदास माली के युवा जिला महासचिव राजेंद्र पासवान जदयू के प्रमंडल प्रभारी मुकेश विद्यार्थी राजद श्रमिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बच्चों ज्यादा जदयू शेखोपुर सराय नगर अध्यक्ष अक्षय कुमार, जदयू नेता साबिर कुरेशी राजद के वरिष्ठ नेता उपेंद्र सिंह,लालजी ,सुदय सिंह,उदय शंकर कुमार, रौशन कुमार, कांग्रेसी नेता नवीन कुमार सहित अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।