काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।
कुछ ऐसे ही थे, हमारे साधु बाबू
साधु बाबू को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए।
शेखोपुरसराय नगर पंचायत के नीमी गांव में पूर्व राजद जिलाध्यक्ष स्वर्गीय साधु शरण सिंह के श्राद्ध कार्यक्रम में बरबीघा विधायक श्री सुदर्शन कुमार और नवादा लोकसभा सांसद चंदन सिंह शामिल हुए। विधायक श्री सुदर्शन कुमार ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।
और उन्होंने कहा साधु शरण सिंह की मृत्यु से उन्हें व्यक्तिगत क्षति है और शेखपुरा की राजनीति ने एक सच्चे नेता को खो दिया है। वहीं सांसद चंदन सिंह ने भी दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। वही भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ वैशाली दौरे के कारण श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके।विदित हो कि कुछ दिन पहले हार्टअटैक से साधु शरण सिंह की मृत्यु हो गई थी।