• Sat. May 3rd, 2025

शेखोपुरसराय प्रखंड के नीमी पंचायत में अनुश्रवण समिति नहीं होने के कारण अटक सकता है आपदा सहायता राशि 3500

ByRajkamal

Oct 24, 2022

शेखोपुरसराय प्रखंड के सुखाड़ आपदा ग्रस्त चयनित पंचायत ओनामा,नीमी,बेलाव और अंबारी पंचायत के सभी बसावट एवं गांव में जाकर जिला स्तरीय अधिकारी ने आपदा सुखाड़ सहायता राशि लेने के लिए सभी लाभुक परिवार को अपना आवेदन कृषि कार्यालय शेखोपुरसराय में जमा करने का निर्देश दिया है। कल मुख्यमंत्री द्वारा जिला अधिकारी सावन कुमार को निर्देश दिया गया था कि छठ के पहले आपदा सहायता राशि लाभुक परिवारों में के खाते में डाल दी जाए। इसी आलोक में जिला अधिकारी के निर्देश पर जिला के अधिकारी सभी पंचायतों में भ्रमण कर ताजा स्थिति का जायजा लिया और ज्यादा से ज्यादा परिवार को आवेदन करने का निर्देश दिया है। बेलाव पंचायत में जांच कर रहे अधिकारी एसडीओ डॉ निशांत ने बताया कि सभी चयनित पंचायत के टोले, कस्बे छोटे बसावट में जाकर सुखाड़ आपदा सहायता राशि देने वाले परिवारों की स्थिति का जायजा लिया गया। और सभी जुड़े हुए परिवार को जल्द से जल्द अपना आवेदन किसी कार्यालय शेखोपुर सराय में जमा करने का निर्देश दिया गया है। और सभी पंचायत प्रतिनिधि,सरकारी कर्मचारी, टोला सेवक, समाजसेवी को निर्देश लिया गया कि एक भी परिवार आपका सहायता राशि लेने से नहीं छूटे। वहीं एसडीएम डॉ निशांत ने बताया कि नीमी पंचायत चुकि शेखोपुरसराय नगर पंचायत में चला गया है। और वहां अनुश्रवण समिति का गठन नहीं हो पाया है इस वजह से सुखाड़ ग्रस्त परिवार को आपदा सहायता राशि मिलने में देरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि आपदा विभाग के उच्च अधिकारी से इस संबंध में मार्गदर्शन मांगा गया है उसके बाद नीमी पंचायत के किसानों द्वारा दिए गए आपदा के आवेदन पर विचार किया जाएगा। वही यह खबर के जानने के बाद नीमी पंचायत के हजारों परिवार काफी निराश हो गए हैं जिन्हें लग रहा था कि छठ महापर्व के पहले उनके अकाउंट में ₹3500 रूपए आ जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!