• Sat. May 3rd, 2025

बरबीघा विधायक का योगदान,नीरपुर गांव जाने वाले सड़क का हुआ शिलान्यास, सांसद और विधायक रहे मौजूद

ByRajkamal

Jul 3, 2022

शेखोपुरसराय प्रखंड के पांची पंचायत अंतर्गत नीरपुर जाने वाली सड़क का शिलान्यास सांसद चंदन सिंह और बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार के द्वारा किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में उनके साथ पांची पंचायत के मुखिया सोनी देवी, शेखपुरा पूर्वी जिला परिषद रघुनंदन कुमार, नेता देवेंद्र ठाकुर साहित ग्रामीण कार्य विभाग शेखपुरा के अधिकारी मौजूद थे।नीरपुर पथ का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एक करोड़ 31 लाख की लागत से ग्रामीण कार्य विभाग शेखपुरा द्वारा करवाया जा रहा है। विदित हो कि नीरपुर मुख्य सड़क से नीरपुर जाने के लिए अभी तक के लिए सड़क नहीं था और वहां के लोग अलंग आरी पर चल के गांव जाते थे। बरसात के दिनों में वहां के लोग पानी में घुसकर लगभग 2 किलोमीटर की दूरी तय करते थे। और इस संबंध में न्यूज़ पेपर सोशल मीडिया में इस बात को लेकर खबर भी कई बार आई थी। उसके बाद ग्रामीण कार्य विभाग और शेखपुरा प्रशासन द्वारा सड़क में पड़ने वाले निजी जमीन अधिग्रहण कर नीरपुर जाने वाली सड़क में काम शुरू करवाया गया। बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार बताते है कि विगत विधानसभा चुनाव में भ्रमण के दौरान नीरपुर की जनता ने गांव जाने के लिए सड़क के निर्माण की मांग किया था और चुनावी कार्यक्रम के दौरान मैंने नीरपुर जाने वाली सड़क बनाने का वायदा भी किया था‌। और जीत के बाद नीरपुर की गांव की समस्या से मैंने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अवगत कराया था। और आज मुख्यमंत्री के सार्थक प्रयास से नीरपुर जाने वाली सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिए धन्यवाद देता हूं। नीरपुर की जनता इस सड़क निर्माण से काफी उत्साहित है और उन्हें उम्मीद है कि बहुत जल्द उनके बेटी की बारात में आई गाड़ी, घोड़े उनके घर तक आएगी और अब कोई भी बीमार आदमी गांव से अस्पताल एंबुलेंस से जा सकेगा। और अब बरसात के दिनों में उन्हें कपड़ा उतार कर मुख्य सड़क तक नहीं आना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!