• Sat. May 3rd, 2025

शेखोपुरसराय:जीरो टॉलरेंस की नीति पर शेखपुरा एसपी के निर्देश पर पुलिस से जबरदस्ती करने के आरोप में कमलेश सिंह गिरफ्तार

ByGuest

Jun 27, 2022

शेखोपुरसराय स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव के पास रविवार के दिन शेखपुरा पुलिस टेक्निकल टीम के द्वारा अलग अलग मामले में छापेमारी अभियान चलाया गया था। जिसमे दो ट्रेक्टर जिसपर अवैध बालू लदा हुआ था और साथ में एक गिट्टी लदा एक मिनी ट्रक को भी जप्त किया गया था। शेखोपुर सराय के नामचीन ठेकेदार कमलेश सिंह का था और गिट्टी लदे ट्रक को शेखोपुरसराय के ठेकेदार कमलेश सिंह ने अपना धौंस दिखाते हुए टेक्निकल टीम से अपनी गाड़ी छुड़ा लिया था‌। उसके बाद पुलिसकर्मियों द्वारा इसकी शिकायत शेखपुरा कार्तिकेय शर्मा से की गई थी। उसके बाद एसपी ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए कमलेश सिंह तुरंत गिरफ्तार करवाया। उसके बाद इलाके में भारी सनसनी फैल गई। एस पी कार्तिकेय शर्मा राजनीति से संबंधित लोगों जेपीसी अपराध में संलिप्त हैं उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एक स्पष्ट मैसेज देना चाहते हैं कि उन पर किसी राजनीतिक और प्रभावशाली नेताओं का प्रभाव नहीं चलता है। इस बाबत थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मामला खनन से संबंधित है। जिस पर कमलेश सिंह के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!