शेखोपुरसराय प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार के दिन पूर्व से निर्धारित समय के अनुसार दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया गया था। लेकिन जिला से डॉक्टर की टीम नहीं पहुंचने से एक भी दिव्यांग जनों को सर्टिफिकेट नहीं मिल सका।इस दौरान जानकारी देते हुए समाजसेवी शिक्षा बी आर पी बालकृष्ण पांडेय ने बताया कि मंगलवार के दिन शेखोपुरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांगता शिविर को लेकर 0 वर्ष से 18 वर्ष तक के 41 छात्र-छात्राएं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। पर घंटों इंतजार के बाद भी उन्हें दिव्यांगता का सर्टिफिकेट नहीं मिल सका। उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि यह कार्य शिक्षा विभाग को करना था और शिक्षा विभाग इसको लेकर सिविल सर्जन शेखपुरा को सुपुर्द किया था। बालकृष्ण पांडेय ने बताया कि शेखोपुरसराय पीएचसी प्रभारी डॉ बिपीन कुमार ने डाक्टरों की कमी रहने और जांच टीम नही पहुंचने का हवाला देते हुए अपनी मजबूरी बताई। उन्होंने कहा कि इसको लेकर प्रखंड भर के चिन्हित दिव्यांग जनों को दूरभाष के माध्यम एवं घर घर जाकर शेखोपुरसराय पीएचसी पहुंचने को लेकर पहले से ही कार्यक्रम तय किया गया था। फिर भी दिव्यांग जन बिना सर्टिफिकेट लिए ही वापस लौट गए। जिससे दिव्यांगों और उनके परिजनों मे काफी आक्रोश भी देखा गया ।
