शेखोपुरसराय बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर मंगलवार के दिन निमी महाविद्यालय निमी के समीप गुप्त सूचना के आधार पर एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देशानुसार शेखोपुर सराय थाने की पुलिस एवं शेखपुरा की टेक्निकल टीम के सहयोग से बरबीघा की तरफ जा रहे एक स्कॉर्पियो में छुपा कर ले जा रहे 24 कार्टून मे रखें 285 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा शेखोपुर सराय थाने के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाकर विदेशी शराब की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभार में रह रहे शेखोपुर सराय थाना एसआई अशोक कुमार सिंह ने बताया कि नवादा जिला की तरफ से आ रहे स्कॉर्पियो को रोकने के दौरान स्कॉर्पियो पर सवार दो तस्कर पुलिस को गिरफ्तार कर लिया । स्कॉर्पियो की तलाशी के दौरान उस पर रायल सन गोल्ड सहित विभिन्न ब्रांड का 24 कार्टून 285 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान नालंदा जिला के गिरियक थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरैनी गांव निवासी स्वर्गीय सुरेश राम के पुत्र दिलीप राम व नवादा जिला क्षेत्र के मुसफिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पचिया डीह गांव निवासी रामाशीष सिंह के पुत्र राजू कुमार रूप में पहचान की गई है गिरफ्तार किए गए।दोनों शराब तस्कर के ऊपर शेखोपुर सराय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। वही गिरफ्तार किए गए शराब तस्कर के पास से एक मोबाइल ड्राइविंग लाइसेंस ऑनर बुक सहित अन्य कागजात बरामद किया गया है।