• Sun. May 4th, 2025

राशन कार्ड में लंबित आवेदन को लेकर जिलाधिकारी सावन कुमार ने शेखोपुर सराय बीडीओ,एम ओ, कंप्यूटर ऑपरेटर का किया एक दिन का वेतन‌ बंद

ByGuest

May 24, 2022

शेखपुरा जिला अधिकारी डीएम सावन कुमार ने प्रखंड कार्यालय शेखोपुरसराय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। शेखोपुर सराय प्रखंड कार्यालय पहुंच कर उन्होंने राशनकार्ड, वृद्धा पेंशन सहित अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ वाले आवेदन जो लंबित पड़े हुए हैं उसकी जांच की। उन्होंने पाया कि राशन कार्ड संबंधित 564 आवेदन लंबित हुए पड़े हैं जिसे लेकर उन्होंने नाराजगी जताई है । प्रखंड कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे जी कई महीनों से बंद पड़े है । जिसे लेकर उन्होंने बीडीओ को चालू कराने का भी आदेश दिया है।

डीएम को प्रखंड कार्यालय में देख कई ग्रामीण अपनी अपनी समस्या को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंच गए और प्रखंड कार्यालय में ही जिलाधिकारी ने हर एक समस्या पर ग्रामीणों के साथ बात किया। इस दौरान प्रखंड के किशनपुर गांव का एक मामला पीएम आवास को लेकर जिलाअधिकारी को किशनपुर के ग्रामीण ने डी एम को बताया कि इंदिरा आवास योजना जो गलत जमीन पर लाभुक निर्माण करा रहे हैं। इस आवेदन को देखकर जिलाधिकारी ने आवेदनकर्ता को शुक्रवार को जनता दरबार में हाजिर होने के लिए कहा है ।

उसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखोपुरसराय पहुंच कर स्वास्थ्य व्यवस्था का निरीक्षण कर संतुष्ट हुए। राशन कार्ड के लंबित आवेदन होने के कारण जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखोपुरसराय मार्केटिंग ऑफिसर एवं खाद्य आपूर्ति के कंप्यूटर ऑपरेटर का 1 दिन का वेतन बंद कर दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!