• Sat. May 3rd, 2025

पांची में युवक का मर्डर: अपराधियों ने सिर और चेहरे को पत्थर से कूचा।युवक की हुई पहचान

ByGuest

May 24, 2022

शेखपुरा में मंगलवार की सुबह शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के पांची गांव के खंधा स्थित एक बगीचे के बगल से पुलिस ने एक 40 वर्षीय अज्ञात युवक की लाश बरामद की है। बरामद युवक की लाश की पहचान लोहिया नगर कंकड़बाग पटना निवासी चंद्रशेखर प्रसाद पिता बैजनाथ प्रसाद के रूप में की गई है। युवक के सिर और चेहरे की क्रूरता पूर्वक पत्थर से कूर दिया। इसके कारण उसकी पहचान होना मुश्किल हो गया है। इस बाबत शेखोपुर सराय थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि आज सुबह गांव के किसान जब अपनी खेतों में लगे मूंग की फसल देखने गए तो ग्रामीणों की नजर युवक की लाश पर पड़ी।

इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक को किसी दूसरे जगह से यहां लाकर सुनसान जगह पर उसकी हत्या पत्थरों की गई है। घटना स्थल पर भारी मात्रा में खून गिरने का निशान पाया गया है। घटना स्थल से युवक का चश्मा, गमछा आदि बरामद हुआ है। युवक पैंट, लाल रंग का शर्ट, पीले रंग की गंजी और जूता पहने हुए है। घटना की खबर मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

आसपास के गांव के लोग युवक की लाश को देखने घटना स्थल पर जमा हो गए। हालांकि बाद में पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दी। घटना के संबंध में हत्या की एक प्राथमिकी दर्ज की ने गई है। पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक की हत्या किन कारणों से की गई। पुलिस ने कहा कि इस मामले में लाश की शिनाख्त के फौरन बाद हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!