दो महिला के नोक झोंक में जमकर हुई मारपीट
शेखोपुर सराय शेखपुरा संसू
शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत अंबारी पंचायत के जोधन बीघा गांव में दो महिला की नोकझोंक में जमकर हुई मारपीट इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि पूनम देवी श्याम वती देवी के रिश्तेदार में 10 कर्म को लेकर घर की सफाई किया जा रहा था
जिसके दौरान घर के बगल में अंजली कुमारी संजू देवी धर्मपाल कुमार राहुल कुमार के आगे घर की सफाई करने के दौरान थोड़ी सी पानी जम गई थी जिसे लेकर विवाद बढ़ गया गाली गलौज के बाद पूनम देवी श्याम वती देवी को अकेले घर में देख कर अंजली कुमारी संजू देवी धर्मपाल कुमार राहुल कुमार ने रॉड से प्रहार करना चालू कर दिया जिसके बाद उक्त दोनों महिलाओं को मारपीट के घटना का अंजाम दिया गया है । ख़बर लिखे जाने तक थाने में आवेदन नहीं दिया गया साथ हीं पूनम देवी और श्यामबती देवी के हालत नाजुक होने के हालात में नजदीकी पीएससी शेखोपुर सराय में भर्ती कराया गया जहां की उसकी स्थिति काफी नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने तत्कालीन बेहतर इलाज के लिए पावापुरी हॉस्पिटल रेफर कर दिया है ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि उक्त धर्मपाल कुमार राहुल कुमार अक्सर थोड़ी थोड़ी सी बात को लेकर उनके घर वालों पर जानलेवा हमला करने का प्रयास करता रहता है