शहर के जमालपुर मोहल्ले में खेत से घास लाने गई एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई। महिला का नाम सोनी देवी बताया गया है जो जमालपुर मोहल्ला निवासी जंगली महतों की पत्नी बताई जाती हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में 440 वोल्ट का विद्युत तार टूटकर गिरा पड़ा था। महिला इसी तार की चपेट में आ गई । महिला की मौत से घर वालों के बीच कोहराम मच गया है। इसकी जानकारी मिलने पर पहुंचे वार्ड पार्षद पति रघुनंदन प्रसाद, ग्रामीण प्रमोद ने बताया कि जर्जर तार की सूचना कई बार विद्युत विभाग को दी जा चुकी है । लेकिन विभागीय लापरवाही की वजह से आज एक महिला की जान चली गई। मोहल्ले वासियों ने मृत महिला के परिजन को मुआवजा राशि देने की मांग की है।