• Sun. May 4th, 2025

दो लग्जरी वाहन पर पुलिस ने 30 कार्टन अंग्रेजी शराब किया बरामद

दो लग्जरी वाहन पर पुलिस ने 30 कार्टन अंग्रेजी शराब किया बरामद

शेखपुरा से अब तक की बड़ी खबर
पांच करोबरियों को धर दबोचने में मिली सफलता,बाँका और देवघर जिला से जुड़े हैं शराब कारोबारी का तार


शेखपुरा में अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में सिरारी ओपी पुलिस ने दो लग्जरी वाहन में 30 कार्टन शराब लेकर जा रहे पांच में कारोबारियों को धर दबोचने में सफलता अर्जित की है। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भदौस से सेमा पुल की तरफ अवैध शराब लेकर दो वाहन जा रहा है। इस सूचना के आलोक में सिरारी ओपी की पुलिस ने जांच कार्रवाई प्रारंभ कर दी | महसार मोड़ के पास एक बोलोरो एवं एक मारुति कार एस्ट्रो पर शराब ले जाते हुए पांच लोगों को पकड़ा गया । दोनों वाहन की तलाशी लिए जाने पर किंग्स गोल्ड कंपनी का 30 कार्टन शराब बरामद किया गया। इसके साथ ही दोनों शराब लेकर जा रहे पांच व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें से बाँका जिला के ओझा गांव, सुइया थाना निवासी नंदलाल यादव, माली बथान गांव, फुली डुमर थाना निवासी प्रीतम कुमार, जितिया गांव, फूलीडुमर थाना निवासी सन्नी कुमार, जगतपुर गांव बाँका थाना निवासी सूरज झा । यह चारों कारोबारी बांका जिला के रहने वाला हैं । जबकि, एक अन्य आशीष कुमार साह पहरीडीह गांव थाना सोनारा ढाड़ी, देवघर, झारखंड का रहने वाला है।

यहाँ पर हम जो जानकारी उपलब्ध करवाते है उसका मुख्य स्त्रोत इंटरनेट माध्यम है, हम किसी भी खबर की अपनी तरफ से पुष्टि नहीं करते है, पाठकों से अनुरोध है कि वह एकबार जानकारी को अफिशल माध्यम से प्रमाणित कर लें, इसमे हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!