उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का उठाएं लाभ
छात्रों तक ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने की अपील
शेखपुरा से अब तक की बड़ी खबर
शेखपुरा डीआरसीसी के द्वारा जिले के हाई स्कूल हेड मास्टरों के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया । डीआरसीसी मैनेजर रंजीत कुमार भगत एवं डीआरसीसी असिस्टेंट मैनेजर नवीन भास्कर चौधरी के द्वारा जिले के सभी हाई स्कूल हेड मास्टर के साथ मीटिंग कर डीआरसीसी कार्यक्रम की जानकारी साझा किया गया। हाई स्कूल से पास करने वाले छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए बिहार सरकार के द्वारा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ डीआरसीसी के माध्यम से दिया जा रहा है। वहीं, उपस्थित सभी स्कूल के हेड मास्टर को डीआरसीसी कार्यक्रम की सारी जानकारी देते हुए डीआरसीसी अधिकारियों के द्वारा छात्र-छात्राओं को इसकी जानकारी देने की बात कही गई। वही मीटिंग में उपस्थित शेखपुरा शिक्षा पदाधिकारी ने सभी हाई स्कूल हेडमास्टर को बच्चों को उच्च शिक्षा की जानकारी के साथ-साथ बिहार सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी देने की बात कही गई।
यहाँ पर हम जो जानकारी उपलब्ध करवाते है उसका मुख्य स्त्रोत इंटरनेट माध्यम है, हम किसी भी खबर की अपनी तरफ से पुष्टि नहीं करते है, पाठकों से अनुरोध है कि वह एकबार जानकारी को अफिशल माध्यम से प्रमाणित कर लें, इसमे हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।