• Sat. May 3rd, 2025

मच्छरों से परेशान पूजा ने जमादार को डांटा

ByGuest

May 14, 2022

जेल का हाल

रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में मनी लॉउंड्रिंग की आरोपी आईएएस पूजा सिंघल की रात परेशानियों में गुजरी। उन्हें रातभर मच्छरों ने परेशान किया तो गुरुवार सुबह उन्होंने जमादार को जमकर फटकार लगा दी। जेल के महिला वार्ड में वह रातभर करवटें बदलती रहीं।

वह उठीं तो काफी देर तक वार्ड में गुमसुम बैठी रहीं। वार्ड में सफाई न होने पर नाराजगी जतायी। किसी के कुछ बोलने पर भड़क जा रही थीं। इसी बीच जेल का जमादार वहां पहुंचा तो उन्होंने उसे जमकर फटकार लगाते

जानकारी के अनुसार सुबह जब हुए कहा, तुम लोग सरकार से मुफ्त का पैसा लेते हो। समझ नहीं आता है कैसे रखना है जेल को। जेल को साफ- सुथरा नहीं रख सकते हो। किस बात का वेतन लेते हो। इस गंदगी में कैसे रहूंगी मैं। इस पर जमादार बोला- मैडम सब ठीक हो जाएगा। फिर सिंघल बोलीं, सफाई नहीं हुई तो ठीक नहीं होगा | मैडम को भड़का देख जमादार समेत सुरक्षाकर्मियों ने चुप रहना ही बेहतर समझा। बता दें कि ईडी ने बुधवार रात सिंघल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बिरसा मुंडा जेल भेजा था। वार्ड की महिलाओं से नहीं की बातचीत: जेल प्रशासन ने पूजा सिंघल को महिला वार्ड में रखा है। उस मार्ड में पहले से चार महिला कैदी बंद हैं। इसमें सिमडेगा जिला सहित अन्य लगाती रहीं।

जगहों की महिला कैदी थीं। उन्होंने आईएएस से बातचीत की कोशिश की, लेकिन किसी से बातचीत नहीं की। जमीन पर लेटना उन्हें गवारा नहीं था। इस वजह से देर रात तक जगीं रही। काफी देर बाद सोई। सुबह उठकर इधर-उधर टहलीं। जेलकर्मी जो भी उनके पास गए, सभी को फटकार लगाती रहीं।


IAS Puja सिंघल

यहाँ पर हम जो जानकारी उपलब्ध करवाते है उसका मुख्य स्त्रोत इंटरनेट माध्यम है, हम किसी भी खबर की अपनी तरफ से पुष्टि नहीं करते है, पाठकों से अनुरोध है कि वह एकबार जानकारी को अफिशल माध्यम से प्रमाणित कर लें, इसमे हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!