सोनू सूद ने अपना मत जाहिर करते हुए कहा, ‘हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर को लेकर चल रहे विवाद से दुख होता है। पिछले ढाई सालों में हमने मिलकर कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ी है। ऐसे में हमें अभी भी साथ रहना चाहिए।’
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अयान मुखर्जी की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म ने रिलीज से पहले ही इतिहास रचा दिया है। यह भारतीय सिनेमा की ऐसी पहली फिल्म बन गई है, जिसे वॉल्ट डिज्नी स्टूडियो पिक्चर्स के ग्लोबल रिलीज कैलेंडर में जगह मिली है। देश में चल रहे लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा विवाद में एक-एक करके बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी कूदते जा रहे हैं। जिसमें ताजा नाम सोनू सूद का है। एक्टर ने हाल ही में एक सवाल का जवाब देते हुए अपना पक्ष रखा है। उन्होंने ऐसे विवाद को लेकर दुख जताया और लोगों से साथ मिलकर रहने की अपील भी की। तो वहीं कंगना रनोट के अत्याचारी खेल लॉक अप के पहले सीजन को मुनव्वर फारूकी के रूप में अपना पहला विनर मिल चुका है।