• Sat. May 3rd, 2025

कल डीएम,डीडीसी,एसडीओ सहित कई पदाधिकारी घूम घूम कर पंचायतों में करेंगे सरकारी कार्यक्रमों का निरीक्षण और अनुश्रवण, सरकार को भेजेंगे रिपोर्ट

ByRajkamal

Apr 12, 2022

शेखपुरा जिले के लगभग 28 पंचायतों में 13 अप्रैल 2022 को बिहार सरकार के निर्देशानुसार जिला पदाधिकारी, डीडीसी, एसडीओ, डीसीएलआर सहित जिला और प्रखंड के पदाधिकारी पंचायतों मे घूम घूम कर सरकारी योजनाओं का निरीक्षण और अनुश्रवण करेंगे। और ऐप के माध्यम से सरकार को रिपोर्ट भेजेंगे। पंचायतों में सरकारी कार्यक्रम जैसे हर घर नल, घर तक पक्की सड़क और नली की योजनाएं, सरकारी विद्यालयों, सरकारी छात्रावास, आंगनवाड़ी केंद्र, पीडीएस दुकान, धान- गेहूं अधिप्राप्ति केंद्र, ग्रामीण सड़क, मनरेगा योजना, ग्रामीण आवास योजना, पंचायत सरकार भवन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, भू राजस्व और अन्य योजनाओं का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे। बिहार सरकार के मुख्य सचिव के निर्देशानुसार सभी आला पदाधिकारियों का क्षेत्र में भ्रमण कार्यक्रम सुनिश्चित हुआ है। सरकार द्वारा सरकारी योजनाओं को जमीन पर उतारने का यह एक अच्छा प्रयास साबित हो सकता है। इस दौरान किसी सरकारी योजना में अगर गड़बड़ी पाई जाती है तो दोषी सरकारी सेवक, पंचायत प्रतिनिधि तथा योजना से जुड़े हुए व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

निरीक्षण के लिए अधिकारियों को पंचायत का आवंटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!