( चेवाड़ा से संजीव कुमार की खबर)

चेवाड़ा प्रखंड के एकरामा पंचायत के बेलंखुन्डी गांव निवासी जयराम यादव का 17 वर्षीय पुत्र हरीनंदन यादव की मौत तलाब में नहाने के दौरान हो गई। युवक कीचड़ होली खेलने के बाद पास के ही तलाब में नहाने गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया। जब तक लोग उसे निकला पाते युवक की मौत हो गई । पर्व के दौरान गांव में जवान युवक की मौत से पुरा गांव मातमी सन्नाटा छा गया । एक घंटे पहले जिस गांव में खुशियां और हुंडदंग की शोर गुंज रही थी।उसी गांव में पल में ही मातमी सन्नाटा छा गया ।