शेखोपुरसराय नगर पंचायत के वार्ड गठन को लेकर दिए गए दावे आपत्ति की जांच करने शेखपुरा एसडीओ निशांत आज चरूआवां गांव पहुंचे।चरूआवां गांव के कुछ लोगों के द्वारा वार्ड के गठन के प्रारूप तथा नक्शे पर आवेदन देकर आपत्ति जताया गया था। इस आपत्ति के निराकरण के लिए एसडीएम निशांत, अंचलाधिकारी अलका कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार अमर, कार्यपालक पदाधिकारी शेखोपुरसराय नगर पंचायत ज्योति प्रकाश, अंचल अमीन हरेंद्र कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया और गली गली घूम घुम कर सीमांकन किया गया है। एसडीओ निशांत ने इस संबंध में बताया कि चरुआवां ग्रामीणों से प्राप्त गठन के दावा आपत्ति का स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया और आपत्ति का निराकरण कर दिया गया है। और 5 मार्च तक जितने भी दावे आपत्ति आएंगे उसका निराकरण स्थल निरीक्षण कर जाकर किया जाएगा। हालांकि उन्होंने बताया कि अभी केवल चरूआवां गांव से ही वार्ड गठन के प्रारुप और नक्शे के संबंध में आपत्ति प्राप्त हुई है। लेकिन नीमी पंचायत से वार्ड गठन

के संबंध में किसी तरह का दावा आपत्ति अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है।
Good day! I just wish to give you a huge thumbs up for your excellent information you have got here on this post. I am coming back to your blog for more soon. Good day! I just wish to give you a huge thumbs up for your excellent information you have got here on this post. I am coming back to your blog for more soon. נערות ליווי בקיסריה