• Sat. May 3rd, 2025

बरबीघा अस्पताल में जल्द दूर होगी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों की कमी:सुदर्शन कुमार,अस्पताल प्रभारी ने सौंपा बरबीघा विधायक को ज्ञापन

ByRajkamal

Feb 1, 2022

रेफरल सह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरबीघा के चिकित्सा प्रभारी डॉ फैसल अरशद अस्पताल में डॉक्टरों, ड्रेसर,सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की कमीं को लेकर बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार से उनके निजी कार्यालय मे मिलकर ज्ञापन सौंपा है।वर्तमान में लगभग आधा दर्जन से ऊपर डॉक्टरों का पद रिक्त हैं। वहीं ड्रेसर, ओपीडी सेवक,प्रसव सेविका, फार्मा सहित अन्य पद रिक्त है।जिससे बरबीघा सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं का पुरजोर सामना करना पड़ता है। और सामान्य रोग, सर्जरी, दुर्घटना होने पर मरीजों को बाहर रेफर करना पड़ता है।उचित स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं होने के कारण अभी हाल में ही हुए बाइक दुर्घटना में एक किशोर की मौत हो गयी थी। उसके बाद माननीय विधायक जी ने आश्वासन दिया कि बरबीघा की जनता की सहूलियत के लिए मैं लगातार प्रयासरत हूँ। और

अस्पताल पताल प्रभारी द्वारा सौंपा गया ज्ञापन

इसके लिये उन्होंने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पाण्डेय जी से बहुत जल्द ही मिलकर इन समस्याओं के निराकरण का भरपूर प्रयास करेंगें।
उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य केंद्र आज के वैश्विक महामारी के दौर में अनिवार्य आवश्यकता है और इसके लिए मैं पूरी तरह से समर्पित हूँ और अस्पताल में आये समस्याओं को दूर करने को प्रतिबद्ध हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!