(चतुरानंद मिश्र की खबर)

शेखोपुर सराय प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत बेलाल पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के तहत लगाए गए जल मीनार के पानी का ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है लाभ इसकी जानकारी देते हुए ग्रामीण विनय कुमार नीरज कुमार राजवीर कुमार नितीश कुमार सोनू कुमार दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड नंबर 10 में गत पन्द्रह दिनों से विधुत विभाग के द्वारा स्मार्ट मीटर को लगा दिए जानें के बाद मीटर को एक्टिव नहीं किया जा रहा जिसे लेकर ग्रामीणों को नल के जल की समस्या बनी हुई है । विदित हों की इस गांव के ग्रामीण ज्यादातर इसी नल जल पर निर्भर रहते है पन्द्रह दिनों से हालत ये है की गांव किसी निजी चपाकल पर जाकर पानी मांग कर लेना पड़ रहा नल जल का सेवा ठप होने के कारण ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इस बाबत नल जल के ऑपरेटर धनंजय कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से चंदा वसूली करने के बाद स्मार्ट मीटर को रिचार्ज भी कराया गया है तदोपरांत भी स्मार्ट मीटर एक्टिव नहीं हो पा रहा है जिसकी शिकायत एसडीओ साहब को दिया गया है । तदोपरांत भी बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं । ऑपरेटर का कहना है कि नल जल यदि हम अपने मन से चालू करते है तो हो ना सके की हमे पर विद्युत विभाग के द्वारा कोई आरोप लगा दिया जाए जिसे लेकर मैं जब तक स्मार्ट मीटर एक्टिव नहीं हो जाता तब तक मैं इसे चालू नहीं कर सकता हूं ।