(अंबुज पांडेय की खबर)

छोटा भाई है आर्मी में उसी से प्रेरणा लेकर कर रहा था पुलिस की तैयारी
शेखोपुर सराय स्थानीय प्रखंड के वीरपुर गांव में रह रहे एक युवक की मौत उस समय हो गया जब वह पुलिस की बहाली को लेकर फील्ड में तैयारी कर रहा था और उसी समय गश खाकर फील्ड में गिरा और उसकी जीवन लीला समाप्त हो गई यह दर्दनाक वाकया है वीरपुर गांव के सुरेंद्र राउत के 25 वर्षीय भगना मोहित का जिसका 4 वर्ष की आयु में ही उसके माता-पिता का देहांत हो गया था दो भाई और दो बहनों में बड़े मोहित अपने मामा के साथ बीरपुर गांव में रहने लगा और वहीं से वह दोनो भाई पुलिस के बहाली में जाने की तैयारी करता था किस्मत ने कुछ साथ दिया और छोटे भाई रोहित आर्मी में चला गया इधर मोहित अपने प्रयास में लगा हुआ था कि बुधवार की अहले सुबह छुट्टी में घर आए छोटे भाई रोहित के साथ ओनामा गांव स्थित फील्ड में दौड़ लगाने को लेकर करीब 2 दर्जन साथियों के साथ फील्ड पहुंचा और तीन चक्कर पूरा करने के बाद चौथे चक्कर में वह गिर गया घटनास्थल पर मौजूद नौजवान साथियों ने उसे किसी प्रकार बरबीघा रेफरल अस्पताल ले गया जहां से चिंताजनक स्थिति में उसे बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया परिजन बताते हैं कि बिहारशरीफ के एक निजी क्लीनिक जीवन ज्योति में उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और एक 2 वर्षीय बच्ची का पिता का साया साथ छोड़ दिया रोहित की शादी 2 वर्ष पूर्व नवादा जिले के रजौली गांव में हुई थी उसके परिजन बताते हैं कि उसका घर भी नवादा जिले के बुधौली गांव था जहां उसके माता-पिता के देहांत के बाद बचपन में ही दो भाई और दो बहनों को उसके मामा सुरेंद्र ने बीरपुर गांव लाकर पाला पोसा और जवान किया नानी चित्रकार मारती है और कहती है बड़का नतीया करने गले हो राम और वह भगवान को कोसती है और कहती है जिसे बचपन में माता पिता का साया छूटा और जवान होने पर वह सब कुछ छोड़ कर चला गया यह दर्दनाक दृश्य देखकर वहां मौजूद सैकड़ों लोगों की आंखों में आंसू भर गए इस घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के लोग वहां इकट्ठा हुए जिसमे पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार जिला परिषद चेयरमैन के पति संजीव कुमार ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया एवं हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिया है